img-fluid

शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार

August 01, 2024


नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच गुरुवार 1 अगस्त 2024 को शुरुआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार (Stock market) गुलजार हो गया. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक उछलकर पहली बार 82,000 के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 108 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार रिकॉर्ड 25,000 के स्तर के पार पहुंच गया.


सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 19 के शेयरों में बढ़त का रुख जारी है. इन शेयरों में पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक शामिल हैं. वहीं, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि के शेयरों में नरमी का रुख बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर
एशिया महादेश के प्रमुख बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वहीं, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहा. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26% की बढ़त के साथ 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,462.36 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Share:

  • राहुल गांधी के वायनाड दौरे पर भाजपा का तंज, कहा- सांसद रहने के दौरान पांच साल गैरमौजूद रहे

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्ली। केरल के वायनाड में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। इस भूस्खलन के कारण अबतक 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 219 घायल है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved