img-fluid

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 93 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 75 अंक की उछाल

December 27, 2022

नई दिल्ली । साल के आखिरी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक और निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, बाजार में जारी तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं सकी।


फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 92.67 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 60,473.75 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41.80 अंक यानी 0.23 फीसदी फिसलकर 17,972.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 14 शेयरों में गिरावट (decline) है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर तेज गति से कारोबार कर रहे हैं, जबकि 18 शेयरों में गिरावट का रुख है।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट थमने के बाद सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 60,566.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 207.80 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 18,014.60 अंक पर बंद हुआ था।

Share:

  • Sushant Singh की बहन ने सुशांत का PM करने वाले कर्मचारी के लिए मांगी सुरक्षा, जानिए पूरा मामला

    Tue Dec 27 , 2022
    मुंबई। इस समय बॉलीवुड (Bollywood) बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, पहले जहाँ कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ गया तो वहीँ बॉलीवुड (Bollywood)  से जुड़ी कई हस्तियों की मौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। सबसे ज्‍यादा मामला बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved