img-fluid

stock market: मजबूती के साथ ओपनिंग के बाद बिकवाली शुरू

September 30, 2021

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में आज एक बार फिर जोरदार उतार-चढ़ाव होने की संभावना नजर आ रही है। मजबूती के साथ ओपनिंग (tight opening) के बावजूद बाजार में शुरुआती मिनटों में ही जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान लगातार तेज खरीद और बिक्री हो रही है, जिसके कारण सूचकांक लगातार ऊपर नीचे की गति में आगे बढ़ रहा है।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 136.30 अंक की मजबूती के साथ 59,549.5 साल अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 321.35 अंक गिरकर 59,228.22 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर शुरू हुआ, जिसने संसेक्स को अगले 15 मिनट के कारोबार में दोबारा हरे निशान में पहुंचा दिया। इस खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 59,453.79 अंक के स्तर पर कारोबार करने लगा। हालांकि सेंसेक्स की ये मजबूती भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और कुछ देर बाद ही एक बार फिर ये सूचकांक नीचे लुढ़क गया। शेयर बाजार में थोड़ी-थोड़ी देर पर कभी लिवाल तो कभी बिकवाल हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से सेंसेक्स भी कभी हरे निशान में, तो कभी लाल निशान में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 6.45 अंक की मजबूती के साथ 59,419.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 7.60 अंक की मामूली मजबूती के साथ 17,718.90 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी बिकवाली का शिकार हो गया और 15 मिनट के कारोबार में ही 60.45 अंक गिरकर 17,658.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर हरे निशान में पहुंचा दिया। जिससे ये सूचकांक 17,739.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करने लगा। कुछ मिनटों के कारोबार के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके बाद निफ्टी भी लुढ़क कर लाल निशान में आ गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 8.35 अंक की कमजोरी के साथ 17,702.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 254.33 अंक की कमजोरी के साथ 59,413.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 37.30 अंक की गिरावट के साथ 17,711.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 181.77 अंक की उछाल के साथ 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 59,598.13 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22.05 अंक चढ़ कर 17,730.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Share:

  • फिर बढ़े petrol-diesel के दाम, crude oil 80 डॉलर के नजदीक

    Thu Sep 30 , 2021
    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (price of petrol and diesel) में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 25 पैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved