img-fluid

Stock Market: खुलते ही गिरा शेयर बाजार सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 23000 से नीचे

January 27, 2025

मुंबई. बजट सप्ताह (Budget Week) के पहले पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) की खराब शुरुआत हुई. खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी धड़ाम हो गए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) 490 अंक की गिरावट के साथ 76000 के नीचे ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 578 अंक तक टूट गया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 160 अंक फिसल गया. इस बीच जोमैटो (Zomato) से लेकर Adani Ports, Tata Motors के शेयर बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहे थे.


सेंसेक्स ने लगाया 578 अंक का गोता
सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 76,190.46 के स्तर से फिसलकर 75,700.43 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और देखते ही देखते मिनटों में ये गिरावट और बढ़ गई. 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 578 अंक की गिरावट लेकर 75,612 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी का भी हाल सेंसेक्स जैसा ही नजर आया और अपने पिछले बंद 23,092.20 के लेवल से टूटकर 22,940.15 के स्तर पर ओपनिंग करने के बाद NSE Nifty भी करीब 160 अंक की गिरावट लेकर 22,911 के लेवल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

नहीं थम रही Zomato की गिरावट
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के दौरान बीएसई लार्जकैप में शामिल 30 शेयरों में से 28 ने लाल निशान पर ट्रेडिंग शुरू की. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो सबसे आगे रही और इसमें गिरावट का सिलसिला लगातार जारी नजर आया. सप्ताह के पहले दिन खबर लिखे जाने तक Zomato Share 2.78% गिरकर 209.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Share:

  • आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'! सुर्खियों में, जानिए कब हो रही रिलीज

    Mon Jan 27 , 2025
    मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्मी सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। अब आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इसकी रिलीज के बारे में रोमांचक अपडेट साझा किया है। बीते दिन आमिर खान ने गणतंत्र दिवस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved