उज्जैन। पुलिस (Police) ने एक वेयर हाउस (Warehouse) से चोरी किए गए 100 कट्टे गेहूं (Wheat) तथा चोरी में उपयोग में लाई गई आयशर गाड़ी जब्त कर ली है। साथ ही चोरी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पंवासा थाना पुलिस (Panwasa Police Station) ने बताया कि जसवंतपुर खेड़ा स्थित श्री राधा कृष्ण वेयर हाउस के संचालक ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई कि 31 अगस्त,22 की दरमियानी रात करीब 1 बजे से 4 सितंबर की सुबह 5 बजे के बीच उसके वेयर हाउस में चोरी हुई। बदमाश 100 कट्टे गेहूं के चुरा ले गए। जिनकी कीमत करीब 11 लाख 25 हजार रू. है। इस आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved