img-fluid

जमशेदपुर में दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसक झड़प, कई लोग घायल, धारा 144 लागू

April 10, 2023

जमशेदपुर (Jamshedpur) । झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर जिले (Jamshedpur District) में से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक झड़प (violent clash) में कई लोग घायल (Injured) हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ने के बाद दुकानों में भी आग लगा दी गयी है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के कदमा के शास्त्री नगर में दो समुदाय के बीच रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर हिंसा शुरू हुई. पहले 2 समूहों के बीच पथराव हुआ, फिर घटना के बाद दुकानों में आग लगा दी गयी. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के शास्त्री नगर इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ की थी, इसी के बाद दो समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और धीरे-धीरे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ने लगा. दो समुदाय के बीच हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़-फोड़ की, आग लगा दी, एक दूसरे पर पत्थबाजी की. वहीं इस हिंसक झड़प के दौरान मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हो गए.

इस बारे में जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार का बयान स्थिति नियंत्रण में है, जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस गश्त कर रही है. बाहर से फोर्स बुलाई गई है. RAF की एक कंपनी तैनात है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Share:

  • VHP का आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग

    Mon Apr 10 , 2023
    रायपुर (Raipur)। विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad -VHP) ने छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या (Bemetara death case) को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान (Chhattisgarh bandh call) किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved