img-fluid

कोटा के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे पत्थर, ट्रेनें रोकीं

September 03, 2025

  • सुबह 5 बजे की घटना, एक ट्रैक बंद, दूसरे से निकाल रहे आने-जाने वाली ट्रेनें

इंदौर। आज सुबह 5 बजे के दरमियान कोटा डिविजन के दरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पत्थर गिर जाने के कारण रेल यातायात रोकना पड़ा। मुंबई-दिल्ली के इस रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक रुकने से जो ट्रेनें जहां थीं, वहां खड़ी करना पड़ी। बाद में रेलवे ने एक ट्रैक को क्लीयर कर यातायात चालू करवाया। फिर भी लंबी दूरी की टे्रनें देरी से चल रही हैं। हालांकि इंदौर आने-जाने वाली रणथंबोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस इससे प्रभावित नहीं हुई है।

दरा रेलवे स्टेशन कोटा और रामगंजमंडी के बीच में आता है। यह मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक है, जो रतलाम से होकर गुजरता है। आज सुबह रेलवे अधिकारियों को खबर मिली कि दरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर पड़े हैं। सुबह 5 बजे हुई इस घटना के बाद डिविजन से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया और राहत कार्य शुरू किया गया।


तब तक रेल यातायात को एहतियात के बतौर रोक दिया गया। इससे गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा एक्सप्रेस, तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-जवाहरलाल सिटी, पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हुईं, वहीं कई ट्रेनें मामूली लेट हुई हैं। हालांकि डिविजन दूसरा होने के कारण रतलाम मंडल के अधिकारियों ने इस पर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इंदौर से आज सुबह रवाना हुई रणथंबोर एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से निकलती है, लेकिन उस पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़़ा है। आने वाली रणथंबोर एक्सप्रेस भी समय पर चल रही है। खबर लिखे जाने तक एक ट्रैक को बंद कर दूसरे ट्रैक से आने और जाने वाली ट्रेनों को सीमित गति से निकाला जा रहा है।

Share:

  • 34 अंडरपास के साथ तीन फ्लायओवर भी बनेंगे ग्रीन फील्ड कॉरिडोर में

    Wed Sep 3 , 2025
    इंदौर। सिंहस्थ के मद्देनजर इंदौर-उज्जैन फोरलेन को अभी जहां सिक्स लेन में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसके चलते यातायात भी अवरुद्ध है और इंदौर कलेक्टर ने टोल टैक्स की राशि 70 फीसदी तक घटाने के लिए एमपीआरडीसी को पत्रभी भेजा है, वहीं एक नया ग्रीन फील्ड कॉरिडोर भी कल कैबिनेट बैठक में मंजूर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved