img-fluid

जहांगीरपुरी शूटर के परिवार ने पुलिस पर किया पथराव-एक हिरासत में

April 18, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में सांप्रदायिक झड़पों (Communal Clashes) के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलाने वाले एक व्यक्ति के परिवार (Shooter Family) के सदस्यों (Members) ने सोमवार को उस समय पथराव किया (Stones Pelted), जब पुलिसकर्मी जांच के लिए उनके घर गए (Policemen went to his house for Investigation) । पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया (One Person Detained)।


डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि 17 अप्रैल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था, जिसमें एक व्यक्ति (नीले कुर्ते में) 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगों के दौरान गोलियां चला रहा था।

मामले की जांच के लिए उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित कथित शूटर के घर उसकी तलाशी और उसके परिजनों से पूछताछ करने गई   थी। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो उक्त व्यक्ति के परिवार वालों ने जवाबी कार्रवाई में उन पर दो पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में ले लिया।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कानूनी कार्रवाई की जा रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।” जिस जगह पर 16 अप्रैल को दंगे हुए थे, वह अभी भी भारी सुरक्षा घेरे में है। यहां तक कि कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, तब तक भारी संख्या में पुलिस वहां रहेगी।

Share:

  • 22 अप्रैल से नरेंद्र नगर राजमहल से शुरू होगी तेल कलश यात्रा, 6 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

    Mon Apr 18 , 2022
    ऋषिकेश । श्री बदरीनाथ धाम (Shree Badrinath Dham) में अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल की कलश (गाडू घड़ा) यात्रा (Tel Kalash Yatra) 22 अप्रैल (April 22) शुक्रवार को नरेंद्र नगर राजमहल से (From Narendra Nagar Rajmahal)आरंभ होगी (Will Start) । 6 मई को (On May 6) बद्रीनाथ के कपाट (Doors of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved