img-fluid

ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन में मौजूद पूर्व विधायक बाल-बाल बचे

June 12, 2025

ग्वालियर: भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) पर हमला हुआ है. दतिया (Datia) के पास कुछ उपद्रवियों (Miscreants) ने पत्थर मार कर ट्रेन (Train) के शीशे तोड़ दिए. पहले दतिया में और फिर ग्वालियर स्टेशन (Gwalior Station) पर भी ट्रेन पर पथराव हुआ. इस वारदात में ट्रेन में बैठे यात्री बाल बाल बचे. पथराव के बाद यात्रियों में भय का माहौल रहा. घटना बीती रात (बुधवार, 11 जून) की है. ट्रेन संख्या 122001 अप शताब्दी एक्सप्रेस पर ट्रेन के कोच C3 पर पत्थरबाजी की गई है. उसी कोच में पूर्व विधायक रघुराज कंसाना बैठे हुए थे.


यात्रियों ने बताया कि ट्रेन चल रही थी, तभी अचानक जोर से आवाज आई. हम लोग बाल-बाल बचे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकात था. दो जगह शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. मौके पर पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ भी की, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. ग्वालियर स्टेशन पर शताब्दी को रोककर जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. आरपीएफ और जीआरपी ने गश्त बढ़ाई और आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश मे जुटी हैं.

Share:

  • हवाला के पैसों से आतंक फैलाने का आरोप, अलगाववादी शब्बीर शाह को दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Cases) में गिरफ्तार अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह (Shabbir Ahmad Shah) की जमानत याचिका (Bail Plea) को खारिज कर दिया है. अदालत ने यह फैसला 28 मई 2025 को सुनवाई पूरी होने के बाद सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved