img-fluid

खोखले भाषण देना बंद कीजिए…राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछे तीन सवाल

May 22, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद (Congress MP) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन मेरे अंदर लहू गर्म बहता है.

उन्होंने कहा कि मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है. दोपहर में भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया. पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है.


इसके बाद राहुल गांधी ने गुरुवार शाम को X पर एक पोस्ट किया, इसमें उन्होंने लिखा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे और लिखा कि ‘आप सिर्फ इतना बताइए कि 1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? 3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? क्या आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है?

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में कहा कि गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े. 22 तारीख को हुए पहलगाम हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे ठिकानों को तबाह कर दिए. हम सब आतंकियों से बदला लेने के प्रण पर खरे उतरे हैं.

Share:

  • देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, एडवाइजरी जारी

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले (Corona cases) में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government0 ने पुष्टि की है कि प्रदेश में कोरोना के कोई एक्टिव मरीज नहीं है। जबकि पड़ोसी राज्यों में मामले फिर से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved