img-fluid

‘आधिकारिक संचार में ‘हरिजन’ शब्द का इस्तेमाल बंद करें’, ओडिशा सरकार का विभागों को निर्देश

August 13, 2025

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने अपने सभी विभागों, सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों और अन्य से आधिकारिक संचार में ‘हरिजन’ शब्द (Harijan Word) का प्रयोग बंद करने को कहा है। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आयुक्त-सह-सचिव ने 12 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत वर्णित अनुसूचित जातियों से संबंधित व्यक्तियों को इंगित करने के लिए हरिजन की बजाय ‘अनुसूचित जाति’ और अंग्रेजी में ‘scheduled caste’शब्द का इस्तेमाल किया जाए।


अधिकारियों ने बताया कि यह पत्र राज्य के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और आयुक्त-सह-सचिवों को भेजा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि, ‘विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ‘हरिजन’ शब्द किसी भी आधिकारिक संचार, अभिलेखों, लेन-देन, जाति प्रमाण पत्र, प्रकाशनों, विभागीय नामों या किसी अन्य रूप में प्रयोग में न आए।’ विभागीय अधिकारियों को अपने कर्मचारियों को इस बारे में शिक्षित करने और मौजूदा दस्तावेजों व अभिलेखों में भी सुधार का निर्देश दिया गया है।

Share:

  • Adani Case Update: अडानी केस में आया नया अपडेट, अमेरिकी SEC भारत सरकार से मांग रही मदद

    Wed Aug 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी शेयर बाजार नियामक (US stock market regulators) ने न्यूयॉर्क(New York) की एक अदालत (court)को बताया है कि उसने भारत(India) के कानून मंत्रालय(Ministry of Law) से संपर्क किया है। उनकी मदद से, बिजनेस टाइकून गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को एक केस के कानूनी नोटिस पहुंचाने की कोशिश की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved