बैंकॉक । उष्णकटिबंधीय तूफान दिआनमू (Tropical Storm Dianmu) के बाद थाइलैंड के प्रांतों में बाढ़ (Flooding) आने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक व्यक्ति लापता हो गया है।
आपदा नियंत्रण अधिकारी की ओर से गुरुवार को बताया गया कि आपदा निवारण और शमन विभाग के अनुसार 31 प्रांतों में भारी बारिश के कारण 2,20,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन 31 में से 18 प्रांतों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि 13 प्रभावित प्रांतों के हालातों में सुधार हुआ है।
स्थानीय मीडिया ने बैंकॉक के गवर्नर अश्विन क्वानमुआंग के हवाले से कहा कि चाओ फ्राया नदी का जल स्तर बाढ़ तटबंध (फ्लड एंबैंकमेंट) के शीर्ष से काफी नीचे है, जिससे आस-पास के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एजेंसी/हिस

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved