img-fluid

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live: न्यूजीलैंड की पारी हुई समाप्त, चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य

March 09, 2025

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी ((Champions Trophy)) 2025 का फाइनल मैच भारत ((India) और न्यूजीलैंड ((New Zealand) के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 252 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया।


India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final Live Score:

न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर्स में बनाए 251 रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 251 रनों का स्कोर बनाया है। कीवी टीम खिताबी मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें उनकी तरफ से डेरिल मिचेल ने 63 तो वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।

सैंटनर हुए रन आउट
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर इस मैच में 10 गेंदों में 8 रन बनाकर रन आउट हुए। विराट ने उन्हें रन आउट किया।

न्यूजीलैंड 200 के पार
45वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। डेरिल मिचेल 97 गेंदों में 53 और माइकल ब्रेसवेल 25 गेंदों में 24 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/201 है।

डेरिल मिचेल का अर्धशतक
डेरिल मिचेल ने 91 गेंदों में अपना अपना अर्धशतक पूरा किया है। 42 ओवर में कीवी का टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

ग्लेन फिलिप्स बोल्ड
डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की साझेदारी टूट गई है। वरुण चक्रवर्ती ने फिलिप्स को बोल्ड मारा। वह 52 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने 38वें ओवर में 165 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया।

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार
35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन है। डेरिल मिचेल 73 गेंद में एक चौके के साथ 40 रन पर हैं। ग्लेन फिलिप्स 41 गेंद में 26 रन पर हैं। वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। दोनों के बीच 69 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा
24वें ओवर में 108 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है। रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को LBW आउट किया। वह 30 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार
21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 102 रन है। डेरिल मिचेल 37 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं। टॉम लाथम 23 गेंद में बिना किसी बाउंड्री के 13 रन पर हैं। दोनों के बीच 52 गेंद में 27 रनों की साझेदारी हुई है।

15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेरिल मिचेल नौ रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। इससे पहले रचिन 37 रन और विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए थे। यंग को वरुण ने पवेलियन भेजा।

न्यूजीलैंज को तीसरा झटका
न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और टॉम लाथम क्रीज पर हैं। इससे पहले रचिन 37 रन और विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए थे। यंग को वरुण ने पवेलियन भेजा। 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन है।

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को 11वें वर में 69 रन के स्कोर पर दूसरा झटका। रोहित ने शानदार कप्तानी करते हुए 11वें ओवर में कुलदीप को गेंद सौंपी और उन्होंने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड किया। रचिन को दो-दो जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। फिलहाल डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 73 रन है।

न्यूजीलैंड को पहला झटका
57 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यंग 23 गेंद में 15 रन बना सके। फिलहाल केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है। इससे पहले रचिन रवींद्र को दो-दो जीवनदान मिले। शमी और श्रेयस अय्यर ने रचिन के आसान कैच छोड़े। रचिन का पहला कैच सातवें ओवर में छूटा जब शमी अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक सके। तब रचिन 28 रन पर थे। इसके बाद अगले ओवर में रचिन ने हवा में शॉट खेला। डीप मिड विकेट पर श्रेयस भागते हुए पहुंचे, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई। तब रचिन 29 रन पर थे। इससे पहले सातवें ओवर की पहली गेंद पर रचिन को डीआरएस का फायदा मिला। ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया था, लेकिन डीआरएस में दिखा कि गेंद ने उनके बल्ले को टच नहीं किया था। इस तरह रचिन बच गए।

रचिन को दो-दो जीवनदान
रचिन का पहला कैच सातवें ओवर में छूटा जब शमी अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक सके। तब रचिन 28 रन पर थे। इसके बाद अगले ओवर में रचिन ने हवा में शॉट खेला। डीप मिड विकेट पर श्रेयस भागते हुए पहुंचे, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई। तब रचिन 29 रन पर थे। इससे पहले सातवें ओवर की पहली गेंद पर रचिन को डीआरएस का फायदा मिला। ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया था, लेकिन डीआरएस में दिखा कि गेंद ने उनके बल्ले को टच नहीं किया था। इस तरह रचिन बच गए।

चौथे ओवर में हार्दिक की धुनाई
चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। हार्दिक के इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर रचिन ने तीन बाउंड्री बटोरीं। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए। रचिन 16 और यंग आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक के इस ओवर में 16 रन न्यूजीलैंड ने बटोरे।

दोनों टीमें

  • न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ।
  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह यहां पर पिछले कुछ दिनों से हैं और पहले और बाद में दोनों बल्लेबाजी कर चुके हैं। तो उन्हें फाइनल में बाद में बल्लेबाजी करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। रोहित ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है। यानी भारत चार स्पिनर्स के साथ ही उतरा है।

Share:

  • पाकिस्तान में हैरान करने वाला खुलासा, सिंध के पूर्व सीएम का बेटा जिंदा होते हुए भी मृत घोषित

    Sun Mar 9 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हैरान करने वाले घटनाक्रम के तहत पूर्व सीएम के बेटे को जिंदा होते हुए भी मृत घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सिंध के पूर्व सीएम कायम अली शाह के बेटे लियाकत अली शाह को जीवित होने के बावजूद आधिकारिक दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved