img-fluid

कहानी इन्दौर की…पिता जेल में… भीख मांगती मां…दो बच्चें को लावारिस छोड़ चल बसी

July 28, 2024

जीआरपीएफ ने मासूमों को सौंपा विभाग को… परिवार की होगी तलाश

इंदौर। लम्बे समय से रेलवे स्टेशन (railway station) पर दो मासूमों (two innocent ones) के साथ भीख (begging) मांगकर गुजर-बसर कर रही महिला ने कल दोपहर दम तोड़ दिया। दो साल और तीन साल के दो मासूमों को वह लावारिस छोड़ (leave unattended) स्वर्ग सिधार गई। जाते-जाते पुलिस (Police) को पिता के जेल (jail) में होने की जानकारी दी और बच्चों को सुरक्षित रखने की गुहार लगाई।



पति के जेल में होने के कारण लम्बे समय से दो मासूम बच्चों को पालने और सिर पर से छत छिीन जाने का गम लेकर एक महिला दर-दर की ठोकरें खाती रही। भीख मांगकर गुजर-बसर करती रही। बच्चों को दो वक्त की रोटी तो खिलाई, लेकिन खुद को स्वस्थ नहीं रख सकी। लम्बी बीमारी के बाद रेलवे स्टेशन पर ही कल महिला ने दम तोड़ दिया। दो साल और तीन साल के दोनों भाई-बहन अब महिला एवं बालविकास विभाग के आश्रम में पिता का इंतजार कर रहे हैं। जाते-जाते पुलिस को मां सिर्फ इतना बता सकी कि इनके पिता जेल में हैं। जीआरपीएफ के जवानों ने मर्ग कायम कर महिला के शव को एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया। दोनों बच्चों के भरण-पोषण व जीवनयापन के लिए महिला एवं बालविकास विभाग से सम्पर्क किया गया और बाल कल्याण विभाग की मदद से दोनों बच्चों को अनाथ आश्रम में भर्ती कराया गया है।

नाम, पता भी नहीं मालूम
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मासूम अपना नाम भी नहीं बता पा रहे हैं। ढाई साल के मासूम का रो-रोकर बुरा हाल है। मां की याद में वह कुछ भी खा-पी नहीं रहा है। महिला एवं बालविकास विभाग की विडम्बना यह है कि पुलिस को भी उक्त महिला की जानकारी नहीं मिली है। लावारिस शव के रूप मे उसकी पहचान की गई है। अब विभाग के सामने बच्चों के परिवार की तलाश के साथ-साथ पिता की खोज का भी प्रश्न खड़ा हो गया है। जेल प्रबंधन को पत्र लिखकर इन बच्चों के पिता की तलाश की जाएगी, ताकि इन्हें संरक्षण देने के पहले पहचान मिल सके।

अनाथ आश्रम भेजेंगे… दिया जा सकता है गोद
विभागीय अधिकारियों के अनुसार बच्चों को अनाथ आश्रम भेजा जा सकता है। यदि एक साल तक बच्चों के पिता व परिवार की जानकारी नहीं मिली तो उन्हें गोद देने की प्रक्रिया में शामिल कराया जाएगा। हालांकि अभी विभाग पिता की तलाश में जुट गया है। आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी बच्चों की जानकारी जुटाने में कोशिश की जाएगी।

Share:

  • दिल्ली हादसे पर गरमाई सियासत: आप और भाजपा आमने-सामने, जानें किस नेता ने क्या कहा

    Sun Jul 28 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में राव आईएएस स्टडी सेंटर (Rao IAS Study Centre) में एक बड़ा हादसा हो गया। स्टडी सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी (Library) में अचानक पानी घुस गया। जिसकी वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस लापरवाही को लेकर छात्रों ने मोर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved