img-fluid

पंचायत 5 की कहानी, नीना गुप्ता ने कही थी स्क्रिप्ट लीक होने की बात

July 07, 2025

मुंबई। अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत (Panchayat) है, जिसके सभी सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। हाल में चौथा सीजन भी स्ट्रीम किया गया है जिसमें पंचायती चुनाव और सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी पर फोकस किया गया। लेकिन इस चुनाव में तो मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता हार जाती हैं। अब ऑडियंस पंचायत सीजन 5 का इंतजार कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं नीना गुप्ता सीरीज के स्ट्रीम होने से पहले ही स्क्रिप्ट के बारे में बात कर चुकी हैं।


लीक हो गई पंचायत की स्क्रिप्ट?
दरअसल, पंचायत 4 से पहले मंजू देवी ने दिए इंटरव्यू में नए सीजन की स्क्रिप्ट लीक होने की बात कही थी। जब नीना गुप्ता से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, चुनाव कौन जीतेगा? तो उन्होंने सवाल घुमा दिया और पत्रकारों से ही पूछ लिया, “आपको क्या लगता है, कौन जीतेगा?” जवाब में जब पत्रकारों ने कहा, “हमें लगता है कि मंजू देवी जीत जाएंगी। लेकिन उसके बाद कुछ हो सकता है। मतगणना में कोई गलती हो सकती है और मंजू देवी फिर अपील करके परिणामों को चुनौती दे सकती हैं और अंत में चुनाव जीत सकती हैं।” ये सुनते ही नीना गुप्ता हंसते हुए कहती हैं, स्क्रिप्ट तो लीक हो चुकी है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ।” ऐसा हो सकता है कि पंचायत 5 में मंजू देवी चुनावी नतीजों को चुनाती दें और दोबारा से फुलेरा की प्रधान बन जाएं।

कास्ट

इस सीरीज के किरदार अमर हो गए हैं। पंचायत में प्रधानी जी (रघुवीर यादव), सचिव जी (जीतेन्द्र कुमार), मंजू देवी (नीना गुप्ता), विकास (चंदन रॉय) और प्रह्लाद (फैसल मलिक) जैसे किरदार नजर आ रहे हैं। अब नए सीजन का इंतजार हो रहा है जिसकी शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू हो सकती है।

असली लोकेशन

बता दें कि पंचायत का पहला सीज़न 3 अप्रैल 2020 को आया था और तब से ये सीरीज ग्रामीण भारत की संस्कृति, राजनीति और रिश्तों की सादगी को बेहद खूबसूरती से दिखाती आ रही है। मध्यप्रदेश के महोदय गांव में असली पंचायत कार्यालय में इसकी शूटिंग हुई थी। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को क्रिटिक्स और ऑडियंस से तारीफें मिली हैं।

Share:

  • जागो इंदौरियों, 6 महीने में खराब खाने की सिर्फ 54 शिकायतें

    Mon Jul 7 , 2025
    311 ऐप और विभाग का वाटसऐप नंबर शिकायत के लिए जारी किया इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) ने शहर मेंं संचालित हो रही होटल-रेस्टोरेंट (hotel restaurant) और गली-मोहल्ले (galee-mohalle) में रेहड़ी वालों (hawkers) पर लगाम लगाने के लिए दूषित भोजन का चेकिंग अभियान चलाया था, जिसके लिए नगर निगम के 311 ऐप पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved