मुंबई। यहां उन वेब सीरीज (web series) की लिस्ट दी गई है, जिनका दर्शकों को 2025 में सबसे ज्यादा इंतजार है। इनमें थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर नई कहानियां और हिट शो के नए सीजन शामिल हैं।
मोस्ट अवेटेड सीरीज
आज का दिन ओटीटी लवर्स के लिए बेस्ट है। अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज हुआ है। वहीं ‘फैमिली मैन 3’ की अनाउंसमेंट हुई है। ऐसे में हमने उन वेब सीरीज की लिस्ट बनाई है जो इस साल ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।
पंचायत सीजन 4
फुलेरा गांव की कहानी इस बार गांव के चुनाव पर केंद्रित है। प्रधान जी पर हमले के बाद गांव में राजनीतिक माहौल गरम है। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग, सचिव जी की उलझनें और गांव की राजनीति को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। ‘पंचायत सीजन 4’ ओटीटी पर स्ट्रीम कर रहा है।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2
केके मेनन एक बार फिर रॉ एजेंट हिममत सिंह के रोल में लौट रहे हैं। इस बार कहानी हाई-टेक साइबर टेररिज्म और डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा पर फोकस है। ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर 11 जुलाई से स्ट्रीम होगी।
स्क्विड गेम सीजन 3
नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज ‘स्क्विड गेम’ अपने आखिरी पड़ाव पर है। 27 जून से इसका तीसरा और आखरी सीजन ओटीटी स्ट्रीम करेगा।
कोहरा सीजन 2
पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कोहरा’ का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है। पहले सीजन की तरह इसमें भी रॉ और ग्राउंडेड इन्वेस्टिगेशन, लोकल पुलिस और समाज की सच्चाई को दिखाया जाएगा।
फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की इस सुपरहिट सीरीज ‘फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन अनाउंस हो गया है। अमेजन प्राइम वीडियो के मुताबिक, ये सीजन इसी साल ओटीटी पर रिलीज होगा। पिछली बार की तरह श्रीकांत तिवारी फिर एक नई राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती से जूझते नजर आएंगे।
दिल्ली क्राइम 3
शेफाली शाह एक बार फिर DIG वर्तिका के किरदार में लौट रही हैं। इस बार कहानी एक बड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें ह्यूमा कुरैशी खतरनाक विलेन के रोल में होंगी। ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved