
इंदौर। नगर निगम ने पहले ही शहर के दस स्थानों पर एसटीपी बनाए हैं और कुछ और नए एसटीपी बनाने के लिए अब जिला प्रशासन से टिगरिया बादशाह तालाब किनारे और धनखेड़ी में जमीन मांगी गई है। दोनों स्थानों पर 135 करोड़ की लागत से एसटीपी बनाए जाना है। नगर निगम ने पूर्व में सीपी शेखर नगर से लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर दस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए थे और इनमें हर रोज 360 एमएलडी गंदा पानी साफ किया जा रहा है, लेकिन ट्रीटेड पानी का उपयोग पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। निगम ने इसके लिए कई स्थानों पर ट्रीटेड पानी की लाइनें भी बिछाई और हाईडें्रट भी बनाए थे, लेकिन उसके बावजूद पानी की खपत नहीं हो पा रही है।
पिछले दिनों शहर के कई वाहन सर्विस सेंटर संचालकों की भी बैठक बुलाई थी और गाडिय़ां धोने के लिए ट्रीटेड पानी का उपयोग करने को कहा गया था। अब दस एसटीपी के बाद नगर निगम 2 और नए बड़े एसटीपी बनाने जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक धनखेड़ी में एसटीपी बनाने के लिए पांच हेक्टेयर जमीन मांगी गई है। वहां 80 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाना प्रस्तावित है और एसटीपी को लेकर पूर्व से निगम ने तैयारी कर रखी है, वहीं दूसरी ओर टिगरिया बादशाह तालाब के पास दो हेक्टेयर जमीन मांगी गई है।
वहां 40 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाना है। दोनों एसटीपी पर 135 करोड़ की लागत आएगी और प्रशासन से जमीन मिलते ही निगम टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा। अफसरों के मुताबिक दोनों स्थानों पर आसपास की बड़ी ड्रेनेज लाइनों का पानी एसटीपी में साफ किया जाएगा और उसके लिए भी अलग-अलग क्षेत्रों में लाइनें बिछाने के काम होंगे। गत दिनों नगर निगम ने किला मैदान गुटकेश्वर महादेव मंदिर के समीप बरसों पुराने कब्जे हटाकर 2 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा सरकारी जमीन खाली कराई थी। वहां रहने वाले परिवारों को फ्लैट दिए गए हैं। अब निगम उस जमीन पर भी एसटीपी बनाने की तैयारी में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved