
इन्दौर। पुलिस के पास कल एक अजब-गजब मामला आया, जिसमें एक व्यक्ति को परेशान करने के लिए 5 घंटे में 100 फोन लगा दिए और उसे रातभर सोने नहीं दिया। इसकी शिकायत उसने थाने में की और पुलिस ने इस मामले में मानसिक प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया। अब फोन लगाकर किसी को परेशान किया तो कार्रवाई संभव है। यह कल दर्ज हुए एक मामले में देखने को मिला है। कल लसूडिय़ा पुलिस ने राकेश गुप्ता निवासी हरेकृष्ण विहार की रिपोर्ट पर गौरव जैन निवासी हरिदर्शन अपार्टमेंट के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की बीएनएस की धारा 351 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को फरियादी ने बताया कि परेशान करने के लिए उसके परिचित गौरव जैन ने परसों रात को ढाई बजे से सुबह 7 बजे के बीच उसे वीडियो, ऑडियो और फोन लगाए। एक मिनट भी उसका फोन बंद नहीं हो रहा था। इस दौरान वह सो रहा था, लेकिन लगातार आ रहे फोन के कारण वह रातभर सो नहीं सका और मानसिक रूप से भी परेशान हो गया। बताते हैं कि उससे कोई विवाद चल रहा है, इसलिए उसने परेशान करने के लिए ऐसा किया। इसकी रिपोर्ट उसने लसूडिय़ा पुलिस से की तो पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved