img-fluid

अजब राजनीति का गजब हाल! बेटी दे रही शरद पवार का साथ और पिता ज्वॉइन करने जा रहे बीजेपी

April 07, 2024

मुंबई। बीते कई सालों से महाराष्ट्र की राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। हिंदुत्व का झंडा लेकर चलने वाली शिवसेना और मराठा राजनीति करने वाली एनसीपी के दो धड़े हो गए। वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के कई कद्दावर नेता ने भी अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसी पद चिन्ह पर चलते हुए अब NCP शरद पवार गुट के बड़े नेता एकनाथ खडसे भी अपनी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं।

इस दिन ज्वाइन करने जा रहे है बीजेपी
जानकारी के मुताबिक, NCP शरद पवार गुट के बड़े नेता एकनाथ खडसे गुड़ी पड़वा (9 अप्रैल) के दिन को बीजेपी में घर वापसी करने जा रहे हैं। फिलहाल एकनाथ शरद पवार की पार्टी से MLC हैं। खडसे ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।


जानकारी दे दें कि अक्टूबर 2020 में एकनाथ खडसे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री गिरीश महाजन से विवाद के चलते बीजेपी छोड़ी थी। जानकारी दे दें कि एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे NCP पार्टी की महाराष्ट्र महिला विंग की अध्यक्ष हैं। फिलहाल रोहिणी खडसे अभी एनसीपी शरद पवार गुट में बनी रहेंगी।

मिला है राज्यपाल या राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव!
जानकारी के मुताबिक, एकनाथ खडसे दिल्ली में जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन करेंगे। ऐसा माना जा रहा कि खडसे के बीजेपी में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र बीजेपी मजबूत होगी। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ खडसे को राज्यपाल या राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव दिया गया है, फिलहाल इस पर आखिरी फैसला बीजेपी ज्वाइन करने के बाद लिया जाएगा।

Share:

  • राज्यों को कर्ज के जाल में फंसा देगी फ्री की बिजली, केंद्रीय मंत्री ने दी चेतावनी

    Sun Apr 7 , 2024
    नई दिल्ली: बिजली मंत्री ने मुफ्त बिजली देने के लिए उधार लेने वाले पंजाब जैसे राज्यों को कर्ज के जाल में फंसने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी लोकलुभावन योजनाएं तभी ठीक हैं, जब किसी राज्य के पास पर्याप्त धन हो। उन्होंने कहा कि किसी भी दूसरी चीज की तरह बिजली उत्पादन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved