नई दिल्ली (New Delhi.)। फर्ज कीजिए आप सुबह-सुबह वॉशरूम में दाखिल हुए और आपको अजीब सी आवाजें आएं। फिर चंद सेकंड बाद ही टॉयलेट सीट (toilet seat) से एक सांप निकले, वो भी 10 फीट लंबा। कैसी हालात होगी आपकी? ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र में एक शख्स के साथ। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
सांप को देखकर शख्स के उड़ गए होश
रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स को टॉयलेट सीट से अजीब आवाजें आ रही थीं। आवाज का पता लगाने के लिए उसने टॉयलेट सीट के अंदर देखा। फिर पता चला कि यह अजीब आवाज पानी के अटके रहने या कचरे की नहीं, बल्कि एक सांप की थी। आदमी ने तुरंत ‘शीतल कसार’ नाम की एक स्नेक कैचर से संपर्क किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved