img-fluid

मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान चुनाव जीतने बीजेपी की यह है रणनीति, जानिए क्‍या बोले सत्यनारायण जटिया

October 17, 2022

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election ) में बीजेपी (BJP) फूंक-फूंक कर कदम रखेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर डॉ सत्यनारायण जटिया से बातचीत की. डॉ सत्यनारायण जटिया केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया. बातचीत में डॉ सत्यनारायण जटिया ने खुलकर सवालों के जवाब दिए.

सवाल- केंद्रीय नेतृत्व की मध्य प्रदेश में बढ़ रही सक्रियता से क्या मायने निकाले जा सकते हैं?
जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया है. उज्जैन की पहचान मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के पटल पर धार्मिक नगरी की है. धार्मिक नगरी उज्जैन से शुभ कार्य की हमेशा शुरुआत होती है. उज्जैनी का मतलब उत्कृष्ट और विजय की ओर बढ़ना है. सभी अभियानों का आगाज उज्जैन से ही होता है.

सवाल- राजनीति में पिछले कुछ दशक के दौरान क्या परिवर्तन आए हैं?
जवाब- राजनीति पर टेक्नोलॉजी का काफी प्रभाव पड़ा है. सभी प्रभाव एक दूसरे के सापेक्ष होते हैं. इसी वजह से परिवर्तन आता है. परिस्थितियां हमेशा प्रवाहमान है. बीजेपी की शुरुआत जनसंघ की स्थापना से हुई थी. उस समय कई लोग जनसंघ के अस्तित्व को नकारते थे. लेकिन समाजवाद और साम्यवाद से ऊपर उठकर जनता पार्टी और फिर बीजेपी ने विश्व में मुकाम बनाया है. वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है और राजनीति पर टेक्नोलॉजी का काफी प्रभाव है.


सवाल- राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों का सर्वे शुरू हो गया है. इस बार चुनाव वाले राज्यों में बीजेपी के उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा?
जवाब- राजनीति में संभावनाओं पर ही परिवर्तन होता है. जनमानस की मनोदशा, क्षेत्र के विकास और उम्मीदवार के संदर्भ में वातावरण से ही उम्मीदवार का मूल्यांकन किया जाता है. मूल्यांकन में सभी मानकों पर खरा उतरनेवाला उम्मीदवार ही विजय की ओर आगे बढ़ता है. ऐसे ही उम्मीदवारों का इस बार चयन किया जाएगा. इससे स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में बीजेपी मजबूत उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाएगी.

सवाल- बीजेपी की सरकार वाले राज्यों में चुनाव के क्या मुद्दे रहेंगे और कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों में बीजेपी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी?
जवाब- बीजेपी की सरकार वाले राज्यों में चुनाव का मुद्दा लोक कल्याणकारी होगा. पार्टी ने हमेशा विकास, जनता की सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया है. दूसरी राजनीतिक पार्टियों के बारे में जनता अच्छी तरह जानती है. बीजेपी हमेशा विकास के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ती आई है. इस बार भी मुख्य मुद्दा विकास का ही रहेगा.

सवाल- भारत जोड़ो यात्रा का राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
जवाब- भारत जोड़ो यात्रा अच्छी बात है. लेकिन इसका राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग करना गलत है. भारत जोड़ो यात्रा भारत को जोड़ने के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए की जा रही है. यात्रा कितनी सफल हो पाएगी? जवाब भविष्य बताएगा. लेकिन किसी भी राजनीतिक कार्य का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए.

सवाल- गुजरात चुनाव के परिणाम अनुकूल रहेंगे या फिर प्रतिकूल ?
जवाब- गुजरात हमेशा से आगे बढ़ने वाला राज्य रहा है. संपन्न और समृद्ध राज्य को मैं 1975 से लगातार देख रहा हूं. गुजरात में विकास के पहिए कभी नहीं थमे. राज्य के समृद्ध बनने का कारण गुजरात में चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं हैं. बीजेपी के शासन काल में भाईचारा भी बढ़ा है. इसलिए बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दूसरी राजनीतिक पार्टियों के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप से बीजेपी को लेना-देना नहीं है.

सवाल- महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को कितना नुकसान होगा?
जवाब- बीजेपी सरकार ने हमेशा महंगाई कम करने और आम लोगों की सुविधा पर काम किया है. आगे भी महंगाई कम करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. 50 साल पहले और वर्तमान स्थिति में काफी अंतर है. भारत दुनिया की तुलनात्मक दृष्टि से काफी अच्छी स्थिति में है. जरूरी सामान की पूर्ति के लिए कई देशों से भारत की तुलनात्मक परिस्थितियां काफी अच्छी हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान का सपना पूरा किया है.

प्रदेश में शिवराज सरकार भी अच्छा काम कर रही है. सरकार जनधन योजना, अंत्योदय योजना से अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को लाभ पहुंचा रही है. पहले कहा जाता था कि दिल्ली से चला रुपया आम आदमी तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसे रह जाता है लेकिन मोदी सरकार अब पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कर रही है.

Share:

  • हिंद महासागर में डीप ओशन मिशन शुरू, निकाला जाएगा खनिजों का खजाना

    Mon Oct 17 , 2022
    नई दिल्ली। लोहा, मैगनीज, निकिल, कोबाल्ट के लिए जल्द ही हिंद महासागर (Indian ocean) में खनन होगा। इसके लिए सरकार (government) ने प्रौद्योगिकी विकास (technology development) का कार्य शुरू कर दिया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (ministry of earth sciences) ने डीप ओशन मिशन के (Deep Ocean Mission) तहत उन सभी विश्वविद्यालय व संस्थाओं से जुड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved