img-fluid

कर्नाटक पर बनेगी रणनीति? दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे राज्य कांग्रेस के 50 नेता और मंत्री

August 01, 2023

बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लगभग 50 नेता और मंत्री 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 2 अगस्त को नई दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के नेता राहुल गांधी, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत कर सकते हैं। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि वह राज्य के मुद्दों और समस्याओं के बारे में चर्चा के लिए कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस के 30 से ज्यादा विधायकों ने जताई थी चिंता
कुछ ही महीने पहले कर्नाटक की सत्ता में आए कांग्रेस में पनप रहे असंतोष के बीच पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी के 30 से ज्यादा विधायकों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के कार्यान्वयन न होने और कुछ मंत्रियों के कामकाज पर चिंता व्यक्त की है। शिवकुमार ने कहा, कल दिल्ली में एक बैठक है, आज मैं वहां कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करूंगा। पार्टी का काम है और सरकारी काम भी है। इसलिए, मैं दिल्ली जा रहा हूं।’


‘लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर हो रही बैठक’
शिवकुमार ने कहा कि दिल्ली में राज्य के मंत्रियों और नेताओं की बैठक लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के हित में क्या किया जाना चाहिए, इस पर चर्चा करके रणनीति तैयार की जानी है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मंत्रियों और कुछ विधायकों को ही नहीं, लगभग 8-10 वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। कुल मिलाकर लगभग 50 लोग पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।’ बता दें कि हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता बीके हरिप्रसाद ने भी मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी बयानबाजी की थी।

Share:

  • राज्यसभा में मणिपुर हिंसा मामले पर 2 घंटे 30 मिनट चर्चा के लिए आवंटित किया सभापति ने

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्ली । राज्यसभा में (In Rajya Sabha) सभापति (Chairman) ने मणिपुर हिंसा मामले पर (On Manipur Violence Case) 2 घंटे 30 मिनट का समय (2 Hours 30 Minutes) चर्चा के लिए (For Discussion) आवंटित किया (Allotted) । राज्यसभा में मंगलवार को भी मणिपुर हिंसा मामले पर हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved