मुंबई। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Shraddha Kapoor and Rajkumar Rao) की फिल्म ‘स्त्री-2’ (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाली रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) को पछाड़कर ‘स्त्री-2’ Stree 2) ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। सोमवार को फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमाई के मामले में श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री-2’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया है।चूंकि इस महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में ‘स्त्री-2’ के लिए यह सुनहरा मौका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन से नए रिकॉर्ड कायम करेगी।
फिल्म ‘स्त्री-2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, तमन्ना भाटिया, वरुण धवन, अक्षय कुमार, अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved