img-fluid

स्त्री 2 के कोरियोग्राफर जानी मास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का है आरोप

September 19, 2024

नई दिल्ली: Stree 2 के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का गाना ‘आज की रात’ काफी ज्यादा सुर्खियों में है. अब इस गाने के कोरियोग्राफर जानी मास्टर (Choreographer Jani Master) अचानक से चर्चा में आ गए हैं. यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के मामले में साइबराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ काम करने वाली एक महिला ने ही उन पर ये गंभीर आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया.

उनका असली नाम शेख जानी है, लेकिन वो जानी मास्टर के नाम से ही मशहूर हैं. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि साइबराबाद पुलिस ने उन्हें गोवा से गिरफ्तार किया है. अब वहां के स्थानिय अदालत में उनकी पेशी होगी. वहीं कोर्ट से ट्रांजिट वारंट मिलने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद लेकर आएगी. महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद रायदुर्गम पुलिस ने एक जीरो एफआईआर दर्ज की थी. जानी मास्टर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है.


इसके साथ ही तेलुगु फिल्म चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा बनाई गई एक कमेटी भी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है. इस कमेटी के मेंबर तम्मारेड्डी भारद्वाज की तरफ से कहा गया कि कमेटी को शिकायत मिलने के 90 दिनों के अंदर इस मामले को लेकर रिपोर्ट पेश करना होगा . इस मामले पर बुधवार के दिन तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आयोग से संपर्क किया और आयोग की तरफ से हर जरूरी मदद की जाएगी.

जानी मास्टर तेलुगु फिल्म एंड टीवी डांसर्स एंड डांस डायरेक्टर्स एसोसिशन के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में फिल्म चैंबर द्वारा बनई गई यौन उत्पीड़न निवारण समिति के प्रमुख दामोदर प्रसाद ने एक पत्र लिखकर एसोसिएशन से ये कहा है कि जब तक जानी मास्टर अपने ऊपर लगे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें अध्यक्ष पद से दूर रखा जाए. बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है. जानी मास्टर एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर हैं. उन्हें इसी साल ये अवॉर्ड मिला है. साल 2022 में धनुष की ‘तिरुचित्रम्बालम’ के नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म के गाने मेघम करुकथा के लिए उन्हें फिल्म पुरस्कार मिला था.

जानी कई बड़ी फिल्मों में बतौर कोरियाग्राफर काम कर चुके हैं. वो साउथ में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’, रजनीकांत की ‘जेलर’ और थलपति विजय की ‘वरिसु’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वहीं ‘स्त्री 2’ से पहले भी उन्होंने बॉलीवुड में काम किया है. साल 2014 में ‘जय हो’ के नाम से सलमान खान की एक फिल्म आई थी. उस फिल्म का ‘फोटो कॉपी’ गाना जानी मास्टर ने ही कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल ट्रैक सॉन्ग पर भी उन्होंने काम किया है. ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ के अलावा ‘आई नहीं’ की भी जिम्मदेरी उन्होंने ही संभाली है.

Share:

  • मोहन यादव से मिलना चाहते हैं MP कांग्रेस के सभी विधायक, उमंग सिंघार ने CM से मांगा समय

    Thu Sep 19 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी (Madhya Pradesh Congress Party) के सभी विधायक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) से मुलाकात करना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर समय की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पितृपक्ष के बाद सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved