img-fluid

‘स्त्री’, ‘सरकटा” और ‘भेड़िया’ पर पड़ेगी! फिल्म ‘थामा’,जानिए रिलीज डेट

August 16, 2025

मुंबई। बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी (Horror-Comedy) का क्रेज अब एक कदम और आगे बढ़ने वाला है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘थामा’ का पहला वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जारी हुए, इस फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है.


खौफनाक झलक से कांप उठे फैंस
फिल्म का फर्स्ट लुक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया भूत न सिर्फ डरावना है, बल्कि ‘स्त्री’ के सरकटा, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसे किरदारों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. इस डरावनी झलक को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, और जिसकी झलक कमेंट सेक्शन में साफ नजर आ रही है.

नवाजुद्दीन ने पोस्ट में ये लिखा
‘स्वतंत्रता दिवस स्पेशल! ‘स्त्री 2’ को एक साल पूरा होने के मौके पर दिनेश विजान #THAMA के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं. ‘थामा’ की दुनिया 19 अगस्त को उस खलनायक की पहली झलक पेश करेगी, जो डर को नई परिभाषा देने वाला है.’

दिवाली पर होगी सिनेमाघरों में दस्तक
नवाज ने इस दौरान फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया. थामा इस दिवाली 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. खास बात यह है, कि कहानी में हॉरर के साथ-साथ एक अनोखी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई.

दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे. इनके अलावा संजय दत्त, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे. ऐसे में फैंस का कहना है, कि थामा दिवाली पर हॉरर-कॉमेडी का बड़ा धमाका करेगी.

Share:

  • KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की तीनों वीरांगनाओं ने दिखाया दम , जीते 25 लाख रुपये, जानें क्या था वो सवाल?

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)होस्टेड फेमस क्विज रियलिटी शो(famous quiz reality show) ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का धमाकेदार आगाज(blazing start) हो चुका है। ये शो 11 अगस्त को शुरू हुआ है। सीजन 17 के शुरू होने का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। हर बार की तरह इस बार भी शो के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved