मुंबई। बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी (Horror-Comedy) का क्रेज अब एक कदम और आगे बढ़ने वाला है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘थामा’ का पहला वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जारी हुए, इस फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है.
View this post on Instagram
खौफनाक झलक से कांप उठे फैंस
फिल्म का फर्स्ट लुक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया भूत न सिर्फ डरावना है, बल्कि ‘स्त्री’ के सरकटा, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसे किरदारों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. इस डरावनी झलक को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, और जिसकी झलक कमेंट सेक्शन में साफ नजर आ रही है.
नवाजुद्दीन ने पोस्ट में ये लिखा
‘स्वतंत्रता दिवस स्पेशल! ‘स्त्री 2’ को एक साल पूरा होने के मौके पर दिनेश विजान #THAMA के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं. ‘थामा’ की दुनिया 19 अगस्त को उस खलनायक की पहली झलक पेश करेगी, जो डर को नई परिभाषा देने वाला है.’
दिवाली पर होगी सिनेमाघरों में दस्तक
नवाज ने इस दौरान फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया. थामा इस दिवाली 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. खास बात यह है, कि कहानी में हॉरर के साथ-साथ एक अनोखी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई.
दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे. इनके अलावा संजय दत्त, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे. ऐसे में फैंस का कहना है, कि थामा दिवाली पर हॉरर-कॉमेडी का बड़ा धमाका करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved