img-fluid

कौन हैं, कहां से आए? यूपी के इस शहर में ठेले-खोमचे वालों का होगा सत्यापन; CM का आदेश

June 18, 2025

नई दिल्ली । सड़क किनारे ठेले-खोमचे लगाने वाला शख्स कौन है? कहां से आया है? प्रशासन (Administration)और पुलिस(Police) इसकी पूरी जानकारी रखेगी। सड़कों पर जाम(Traffic jam on the roads) न लगने पाए इसका भी इंतजाम किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को जाम पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है। मंगलवार को उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर जाम न लगने पाए। इसको लेकर प्लानिंग कर लें। सड़क के किनारे ठेले-खोमचे लगाने वालों का भी सत्यापन कराएं। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे नई झुग्गी-झोपड़ी न बसें, इस पर भी विशेष नजर रखें। उन्होंने विकास की परियोजनाएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पुलिस अफसरों को अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए बेहतर इंतजाम करने को कहा। लगभग सवा घंटे चली बैठक में सीएम ने सभी विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कहा कि सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं।

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने 30 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। समय से काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि ऐसी फर्मों पर कार्रवाई करें। उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लोकार्पण की तैयारी परखी

मुख्यमंत्री ने 20 जून को प्रस्तावित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तैयारी को लेकर भी जानकारी ली। कहा कि जनसभा स्थल पर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए पर्याप्त होर्डिंग बैनर लगाएं। उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी ली।

Share:

  • ईरान के वे परमाणु ठिकाने जहां इजरायल नहीं, US भेद सकता है किला

    Wed Jun 18 , 2025
    वाशिंगटन। ईरान और इजरायल (Iran -Israel) के बीच जारी तनाव के बीच दुनिया की निगाहें इस वक्त ईरान के सबसे रहस्यमयी और अति-सुरक्षित परमाणु केंद्र ‘फोर्दो न्यूक्लियर प्लांट’ (Fordow Nuclear Plant) पर टिकी हैं। यह प्लांट ईरान के पवित्र शहर कोम के पास एक पहाड़ के भीतर, लगभग आधा मील (करीब 800 मीटर) नीचे स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved