img-fluid

139 करोड़ रूपये से होगा रीवा जिले में विद्युत अधोसंरचनाओं का सुद्दढ़ीकरण

June 02, 2023

रीवा। रीवा जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 139 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 91 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।


ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया हे कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 35 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 220/132 के.व्ही. अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि, 6 नवीन 33/11 के.व्ही. उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 40 स्थानों पर केपेसिटर बैंक स्थापना, 93 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1944 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 5903 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 364 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण तथा कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे रीवा जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

Share:

  • रीवा में 16 समिति विक्रेताओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही

    Fri Jun 2 , 2023
    रीवा। शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में अनियमितता एवं खाद्यान्न की अफरा तफरी करने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में 16 समितियों के विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि वि.खं हनुमना की समिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved