
सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) की सरकार (Goverment) ने अपने देश में 1 सितंबर से वैपिंग (Vaping) का इस्तेमाल करने वालों और इसके एटोमिडेट सप्लायर्स (Etomidate Suppliers) पर सख्त सज़ा लागू करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले ने हड़कंप मचा दिया है। अगर वैपिंग करते पकड़े गए तो देश से बाहर निकाला जा सकता है। विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) पर भी यही नियम लागू होगा। उनके पास रद्द किए जा सकते हैं, उन्हें देश से निकाला जा सकता है और दोबारा सिंगापुर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
वैपिंग का मतलब ई-सिगरेट से है। सिंगापुर में युवा और विदेशी नागरिक धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आजिज आकर सरकार ने अब उक्त कदम उठाया है। यह घोषणा बृहस्पतिवार को की गई। इस गंभीर खतरे से निपटने के लिए एक और कदम के तहत छात्रों में वैपिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंगापुर के सभी स्कूलों में निकोटीन टेस्ट किट भी वितरित किए जाएंगे।
विदेशी नागरिक अगर ई-वापोराइज़र के साथ पकड़े जाते हैं, तो उनके डिवाइस जब्त कर लिए जाएंगे। साथ ही उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। शॉर्ट टर्म वीज़ा वाले नागरिक अगर दोबारा अपराध करते हैं तो उन्हें सिंगापुर में दोबारा प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved