img-fluid

राहुल गांधी को धमकी: देनेवाले एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव पर सख्त कार्रवाई की जाए – कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल

September 29, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल (Congress General Secretary K.C. Venugopal) ने कहा कि राहुल गांधी को धमकी: देनेवाले (Who threatened Rahul Gandhi) एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव पर (Against ABVP leader Printu Mahadev) सख्त कार्रवाई की जाए (Strict Action should be taken) ।


कांग्रेस ने राष्ट्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उस टीवी बहस के बाद उठी जान से मारने की धमकी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जिसमें एक पूर्व एबीवीपी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक टिप्पणी की थी। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पत्र में बताया कि यह टिप्पणी केवल एक व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि नफ़रत फैलाने वाले माहौल का परिणाम है।

 

पत्र में वेणुगोपाल ने कहा है कि यदि उक्त प्रवक्ता के खिलाफ शीघ्र और सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इसे आरोपित किया जाएगा कि सरकार और संबंधित दल उस हिंसा के साथ-साथ-ही-सहभागी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की धमकियाँ लोकतंत्र और विपक्षी नेताओं की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं और इस पर इस्तीफ़ा या नाए-कार्रवाई पर्याप्त नहीं मानी जाएगी।

मामला केरल में प्रसारित एक लाइव टीवी कार्यक्रम का है, जहाँ पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि “सीने में गोली मारी जाएगी” — इस बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। कांग्रेस ने इसे जानलेवा नफ़रत भरी भाषा करार दिया है और औपचारिक जांच व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी इस घटना पर तीखा रुख अपनाया और कहा कि ऐसी धमकियाँ लोकतंत्र के सिद्धांतों के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे हिंसा और नफ़रत के खिलाफ खड़े रहें और किसी भी तरह की गुटबाज़ी या संकीर्ण विचारधारा को बढ़ावा न दें। कांग्रेस का कहना है कि मामला सिर्फ एक बयान नहीं है, बल्कि देश में बढ़ते नफ़रत के माहौल की परिलक्षित छवि है — इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से शीघ्र और पारदर्शी कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

Share:

  • Canada declares Lawrence Bishnoi Gang a terrorist organization, charges serious charges

    Mon Sep 29 , 2025
    New Delhi: The Canadian government on Monday listed the Bishnoi Gang, led by Lawrence Bishnoi, as a terrorist organization. This decision followed demands from Conservative and NDP leaders. Under this move, it will now be considered a crime for any Canadian citizen to provide financial support or work for the gang. The Bishnoi Gang operates […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved