img-fluid

RBI की सख्ती, 21 बैंकों पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

December 20, 2022

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India-RBI) ने साइबर सुरक्षा रूपरेखा (cyber security framework) पर निर्देशों का अनुपालन नहीं (not following instructions) करने के लिए बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी (BSC) के भारतीय परिचालन पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसका बैंक ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए गुजरात के 17 सहित 20 सहकारी बैंकों (20 co-operative banks) पर भी जुर्माना लगाया। गुजरात के सहकारी बैंकों के अलावा, बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक, वसई (महाराष्ट्र), दिल्ली राज्य सहकारी बैंक, नई दिल्ली पर 30.85 लाख और 26,91,330 आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, विजयवाड़ा पर जुर्माना लगाया गया।


आरबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक अपने डेटाबेस में असामान्य और अनधिकृत, आंतरिक या बाहरी गतिविधियों का पता लगाने के लिए प्रणाली को लागू करने में विफल रहा है। बयान के अनुसार, यह बैंक की सुरक्षा की के मामले में तत्काल आधार पर सुरक्षा परिचालन केंद्र का क्रियान्वयन करने में भी विफल रहा है।

इस बारे में केंद्रीय बैंक द्वारा बहरीन एंड कुवैत बीएससी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए लगाया गया है। यह बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल नहीं उठाता है।

Share:

  • कर्नाटक में टीचर की हैवानियत ने छात्र की ली जान, पहले पीटा फिर पहली मंजिल से दे दिया धक्‍का

    Tue Dec 20 , 2022
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) में सोमवार (19 दिसंबर) को हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में आदर्श प्राथमिक स्कूल (Primary school) के एक टीचर (teacher) ने चौथी क्लास के एक छात्र (student) को पहले बेलचा से पीटा ओर फिर सरकारी स्कूल के पहली मंजिल की बालकनी से धक्का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved