
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के दौरान मारपीट और बवाल की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद राज्य सरकार (State Goverment) ने कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों के लाठी, त्रिशूल, हॉकी स्टिक और इसी तरह की अन्य चीजें ले जाने पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है। यह प्रतिबंध यात्रा मार्ग के प्रमुख जिलों, जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में लागू है।
अधिकारियों ने ध्वनि प्रदूषण और सार्वजनिक उपद्रव को रोकने के लिए बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही में छोटे-छोटे विवाद में कई शहरों में कावडिय़ों द्वारा लोगों के साथ मारपीट किए जाने, तोडफ़ोड़ जैसी घटनाएं सामने आने के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया।
एंबुलेंस ने कई कावडिय़ों को कुचला, 2 की मौत
गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कई कावडिय़ों को कुचल दिया है। इस घटना में 2 कावडिय़ों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिस हॉस्पिटल की एंबुलेंस से एक्सीडेंट हुआ है, वो मोदीनगर से भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved