
भोपाल आरटीओ को सस्पेंड किए जाने के विरोध में करने वाले थे हड़ताल, मंत्री के आश्वासन के बाद माने
इंदौर। भोपाल (Bhopal) में स्कूल बस (School Bus) से हुए हादसे के बाद भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा (RTO Jitendra Sharma) को निलंबित करने के विरोध में पूरे प्रदेश में होने वाली परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल टल गई है। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा मिले आश्वासन के बाद अधिकारी शांत हो गए हैं और हड़ताल के निर्णय को स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 12 मई की सुबह बाणगंगा चौराहे पर एक अनियंत्रित स्कूल बस ने कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें एक महिला डॉक्टर की मौत हुई और 6 लोग घायल हुए थे। इस मामले के बाद शासन ने बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ एफआईआर करने के साथ ही भोपाल आरटीओ को सस्पेंड कर दिया था। इस घटना के बाद परिवहन विभाग में रोष था। परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठन ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली थी। सभी का कहना था कि विभाग के पास इतना स्टाफ ही नहीं है कि एक- एक स्कूली बस की जांच कर सकें। हम लगातार कार्रवाई करते हैं। इसके बाद भी स्कूल संचालक लापरवाही करते हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई होना चाहिए। इस तरह से आरटीओ पर कार्रवाई करना गलत है। इसके बाद हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव परिवहन और परिवहन मंत्री से मुलाकात की है। जांच के आदेश दिए गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि परिवहन मंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए विभाग की परेशानियों को भी प्रमुखता से समझने की बात कही है। इसके बाद हमने फैसला लिया है कि हम हड़ताल पर नहीं जाएंगे।