
जम्मू। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सात मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनसे ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए मददगारों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर शोपियां के विभिन्न गांवों में छापा मारकर मददगारों को पकड़ा गया। इनमें चोपान का समीउल्लाह चोपान, दचीपोरा का हिलाल अहमद वानी, रमीज अहमद वानी, रउफ अहमद वानी व जाहिद अहमद वानी, वेहिल का फैजान अहमद खान व शाहिद अहमद राथर शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये इलाके में सक्रिय आतंकियों की मदद करते थे। उनके ठहरने व रहने-खाने से लेकर वाहनों के प्रबंध भी करते थे। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved