
डेस्क। भारत (India)) के कई राज्यों (States) में रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में जोरदार भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रत 5.9 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगिरी जिले में रहा है।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (German Research Centre for Geoscience) के अनुसार, रविवार को उत्तरपूर्वी भारत में 5.9 भूकंप का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। इस भूकंप के झटके असम के गुवाहाटी सहित कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। साथ ही उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में महसूस हुए हैं। भूटान और बांग्लादेश के उत्तरी हिस्सों तक भूकंप के झटके पहुंचे हैं।
दूसरी ओर कर्नाटक के रायचूर जिले में रविवार दोपहर एक हल्के तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 1:44 बजे आया। इसका केंद्र रायचूर के पास 16.04 उत्तरी अक्षांश और 76.63 पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved