
भोपाल। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने कम दबाव के चलते मध्यप्रदेश (MP) में तगड़ा सिस्टम बना है, जिसके कारण 25 सितंबर तक लगभग पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। प्रदेश में जो सिस्टम बना है उससे मध्यप्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होगी। फिलहाल प्रदेश औसत मानसून से सिर्फ 6 इंच ही पीछे है और नया सिस्टम बनने के बाद प्रदेश में मानसून सामान्य अवस्था में पहुंचा जाएगा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved