
नई दिल्ली: तुर्किए (Turkiye) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है. तुर्किए की जमीन बार-बार कांपती रही है. कभी हल्के झटकों से तो कभी विनाशकारी जलजलों ने तुर्किए को तबाह किया है. इसकी वजह ये है कि तुर्किए एनाटोलियन प्लेट पर स्थित है, जो अफ्रीकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के बीच फंसी हुई है. यही वजह है कि यहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं.
6 फरवरी की सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे तुर्किए के साथ ही सीरिया में भी भारी तबाही हुई. इस भूकंप के बाद एक और 7.5 तीव्रता का झटका आया. यह तुर्किए के इतिहास का सबसे घातक भूकंप बन गया. इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. इतना ही नहीं लाखों लोगों को इस भूकंप ने प्रभावित किया था.
2020 – एजमीर भूकंप: 30 अक्टूबर को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 थी. यह भूकंप एजियन सागर के नीचे आया था और तुर्किए के साथ-साथ ग्रीस को भी प्रभावित किया था. 2011 – वान भूकंप: अक्टूबर में पूर्वी तुर्किए के वान क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 7.1 थी. इसमें 600 से ज्यादा लोग मारे गए थे. सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गई थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved