
मुंबई। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच(casting couch in bollywood) का एक और मामला सामने आया है। यहां एक संघर्षरत अभिनेत्री (Struggling actress) ने एक फिल्म निर्माता के भाई पर फिल्म में भूमिका देने के बदले में यौन संबंध बनाने (having sex) और अनुचित तरीके से छूने का आरोप (allegation of inappropriate touching) लगाया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अभिनेत्री की ओर से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (filmmaker’s brother arrested) कर लिया है। इस संबंध में आरे पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR File) की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved