img-fluid

स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्‍यास लेने के फैसले पर युवराज सिहं ने याद दिलाए 6 छक्‍के, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात

July 31, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट (Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान (announcement) कर दिया है। 37 वर्षीय ब्रॉड (Broad) ने शनिवार को कहा कि पांचवां एशेज टेस्ट उनके करियर (career) का आखिरी मुकाबला होगा। वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 167 टेस्ट में 600 से अधिक शिकार किए हैं। ब्रॉड ने 2006 में इंटरेशनल डेब्यू किया लेकिन 2007 में उनका करियर खतरे में पड़ा गया था। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। ब्रॉड की तब कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन उन्होंने बुरे हालात का डटकर सामना किया और सफल गेंदबाज बने।


ब्रॉड को करियर का बड़ा जख्म देने वाले युवराज ने इंग्लिश गेंदबाज के रिटायरमेंट पर अपना दिल खोलकर रख दिया है। उन्होंने ब्रॉड की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है। युवराज ने ब्रॉड को टेस्ट के खतरनाक गेंदबाजों में से एक करार दिया है। युवराज ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ”सम्मान स्वीकार कीजिए स्टुअर्ट ब्रॉड। अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई। लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाजों में से एक। एक रियल लेजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प काफी प्रेरणादायक रहे हैं। अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी।”

गौरतलब है कि ब्रॉड ने अपने रिटायरमेंट पर बात करते समय युवराज द्वारा लगाए गए 6 छक्कों पर भी अपनी राय का इजहार किया। ब्रॉड ने कहा कि उस अनुभव के बाद वह वॉरियर मोड में ढलना शुरू हो गए थे, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि काश ऐसा ना हुआ होता। लेकिन मुझे लगता है कि उसने प्रतिस्पर्धी बनने के लिए मजबूत किया, जो मैं आज हूं। आप स्पष्ट रूप से बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर वापसी करने की क्षमता है तो आप बुरे दिनों को पीछे छोड़ने में सक्षम होते हैं।

Share:

  • टैक्सपेयर्स के लिए आज आखिरी मौका, जानिए 31 जुलाई के बाद कैसे भरे रिटर्न टैक्‍स

    Mon Jul 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli ) । 30 जुलाई तक 6 करोड़ आयकर (Income tax) रिटर्न दाखिल (Admission) किए जा चुके हैं। आज आयकर रिटर्न (Return) भरने की लास्ट (Last) डेट है। 31 जुलाई के बाद यानी देरी से आईटीआर (ITR) दाखिल करने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना (Fine) भरना होगा। ITR: वित्त वर्ष 2022-23 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved