
इंदौर। इंदौर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां एक छात्र ने एक महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं. उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सिमरोल स्थित बीएम कालेज का है। छात्र ने किसी बात को लेकर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जला दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले कॉलेज के एक स्टाफ पर चाकू से हमला कर चुका है, तब भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी। अब बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की है। विमुक्ता शर्मा को इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved