img-fluid

IIT बॉम्बे में छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल की छत से कूद कर दे दी जान

August 02, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) के पवई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) बॉम्बे (Bombay) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा (Rohit Sinha) ने कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे परिसर में शोक और सन्नाटा पसर गया.

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रोहित सिन्हा आईआईटी बॉम्बे में मेटा साइंस विभाग के चौथे वर्ष के छात्र थे. जानकारी के अनुसार, उन्होंने देर रात हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. जैसे ही यह हादसा हुआ, उसी समय हॉस्टल की छत पर मौजूद एक अन्य छात्र ने शोर मचाकर मदद बुलाई. इसके तुरंत बाद रोहित को नजदीकी हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.


सूचना मिलते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छात्र की आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. अब तक इस घटना से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस छात्रों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रोहित ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इस घटना के बाद आईआईटी बॉम्बे परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है. छात्र और शिक्षकों के बीच सदमे का माहौल है. संस्थान की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन ने छात्रों को काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है.

Share:

  • US में मंदी की आहट, ट्रंप के टैरिफ से कंपनियां प्रभावित, घटाई कर्मचारियों की नियुक्ति

    Sat Aug 2 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति ट्रंप ( President Donald Trump ) के व्यापार एजेंडा का असर दिखने लगा है और अमेरिका मंदी (America) की चपेट में आता दिख रहा है। अमेरिकी कंपनियां कर्मचारियों की नियुक्तियां घटा रही हैं। अमेरिकी श्रम विभाग (US Department of Labor) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नियोक्ताओं ने बीते महीने 73 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved