img-fluid

महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन

June 13, 2023

नलखेड़ा। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में समस्याओं को हल करने का निवेदन किया गया।


विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में स्थित शौचालयो में गंदगी पसरी हुई है। वहीं हाथ धोने का पर्याप्त पानी नहीं है। बेसिन वास एवं लाइट के बोर्ड टूटे हुए हैं। साथ विद्यालय में और भी समस्याएं हैं जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 2 दिन में उक्त समस्याओं का हल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देते विद्यार्थी परिषद के हुसैन दरबार, आशुतोष सोनी, मनीष चौबे, पंकज अंबोदिया, आदित्य सोनी, विनय प्रजापति सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं थे।

Share:

  • नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन, टी शर्ट एवं केप वितरित

    Tue Jun 13 , 2023
    तराना। स्थानीय आजाद क्लब द्वारा खिलाडिय़ों के लिये नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत 11 मई से किया जा रहा था। शिविर का समापन विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। एक माह के इस शिविर के दौरान कोच लियाकत अली ने 50 प्रशिक्षणार्थियों को एथलेटिक्स एवं कबड्डी के बारीक से बारीक पैतरें सिखाए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved