
भोपाल। तलैया थाना इलाका स्थित राजाभोज सेतु पर दो दिन पहले एक्टिवा सवार चालक ने कालेज छात्र को टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। टक्कर मारने वाले चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मो. अली अहमद पुत्र अमीननुद्दीन (17) परीघाट, पुराना किला कमला पार्क पर रहता था और बीए फ स्र्ट इयर में पढ़ता था। गुरुवार रात वह अपने दोस्तों के साथ राजाभोज सेतु पर खड़ा था। रात करीब ग्यारह बजे वह ब्रिज की दूसरी तरफ जाने लगा, तभी कमला पार्क की तरफ से आ रहे एक्टिवा सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद अली को अस्पताल ले जाया गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन शनिवार की सुबह अली ने दम तोड़ दिया।
———————
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved