
मंडला। मंडला (Mandala) में एक नामी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान (Computer Training Institute) के बाहर से दिनदहाड़े एक 20 वर्षीय छात्रा (Student) का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया। बताया जाता है कि कम्प्यूटर सेंटर के बाहर दो बाइक सवार (Bike Rider) युवक पहुंचे और छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार छात्रा की सहेली जो उस समय उसके साथ सेंटर में मौजूद थी। उसने बताया कि दोनों युवक पहले छात्रा से शांतिपूर्वक बातचीत कर रहे थे, लेकिन कुछ मिनटों बाद अचानक उन्होंने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और वहां से तेजी से निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम को पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
घटना के तुरंत बाद सहेली ने इसकी जानकारी सेंटर संचालक को दी, जिसके बाद परिजन को सूचना दी गई। परिजन तुरंत कोतवाली थाने पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को वह वीडियो भी सौंपा है, जिसमें बाइक पर दो युवक और बीच में एक युवती बैठी हुई दिखाई दे रही है।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की को घटना के कुछ घंटों बाद सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र के कहानी गांव के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्काल एक टीम कहानी गांव की ओर रवाना की है। साथ ही मंडला और आसपास के जिलों में नाकाबंदी कर दी गई है। एसडीओपी स्तर के अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved