
इंदौर । शहर के हीरा नागर थाना क्षेत्र (Hira Nagar Police Station Area) में एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जाता है कि कमजोर इंग्लिश होने की वजह से वह परेशान थी। शनिवार को उसका साक्षात्कार था, जिसकी वजह से वह तनाव में चल रही थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस के मुताबिक मामला न्यू गौरी नगर (New Gauri Nagar) का है। यहां रहने वाली किशोरी शैली (18) पुत्री संतोष बैस ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एबी रोड स्थित एक निजी संस्थान में बड़ी बहन के साथ एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी। कुल तीन बहनों में वह दूसरे नंबर की थी। इंग्लिश को बेहतर करने के लिए हाल ही में उसने कोचिंग भी लगवाई थी। शनिवार को उसका संस्थान में इंटरव्यू था। प्लेसमेंट के लिए कोई कंपनी आने वाली थी। जिसकी तैयारी में वो जुटी थी। शुक्रवार को घटना से पहले उसकी छोटी बहन के साथ बातचीत हुई थी। इंटरव्यू और इंग्लिश को लेकर भी उसने बात की और बाद में ऊपर कमरे में चली गई। मां ने कुछ देर के बाद उसे आवाज लगाई लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में ऊपर कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसे नीचे उतारने के साथ ही परिजनों ने हीरा नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved