ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में रहकर परीक्षा की तैयारी के लिए किराए के मकान में रहने वाले एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) की है।पहली घटना गोला का मंदिर और दूसरी घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सूचना देकर दोनों मृतकों के परिजनों को ग्वालियर बुला लिया है। घटना के संबंध में उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
श्योपुर निवासी राम सिंह जाटव (26) पुत्र लोहरे सिंह जाटव डेढ़ महीने पहले ही पीएससी की तैयारी करने ग्वालियर आया था। यहां गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित बौद्ध नगर में किराए से कमरा लेकर रहता था। गुरुवार सुबह जब वह देर तक कमरे से नहीं निकला तो सोसाइटी के अध्यक्ष उसके कमरे पर गए। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर राम सिंह का शव फंदे पर लटका था।
एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि ग्वालियर के यूनिवर्सिटी और गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले दो स्टूडेंट्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दोनों ही अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए अभी कारण सामने नहीं आया है। दोनों मृतकों के परिजनों को बुला लिया गया है और पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved