
इंदौर। मध्य प्रदेश (Mandhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) की रहने वाली नीट (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा (Student) काव्य धाकड़ (Kavya Dhakad) का कोटा से अपहरण (kidnapping) का मामला सामने आया है। इस मामले में बताया जा रहा है, कि अपहरण द्वारा परिवार से 30 लख रुपए की मांग की गई इस मामले में कोटा पुलिस ने जांच शुरू की है।
तो वही इसके तार इंदौर (Indore) से जुड़े इंदौर के भंवरकुवा पुलिस थाना क्षेत्र के ही एक सिमरन नमक हॉस्टल में रहकर छात्र ने नीट की तैयारी की थी। और बताया यह जा रहा है कि इसी हॉस्टल से आखरी बार छात्र किसी युवक के साथ बाहर जाती हुई दिखाई दी। इस मामले में कोटा पुलिस के इंदौर होने की पुष्टि क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश राजेश दंडोतिया द्वारा भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved