img-fluid

BIT मेसरा में पढ़ने वाली छात्रा से कैंपस में छेड़छाड़, विरोध करने पर ब्लेड से हमला

August 21, 2025

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology) देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार है. इसके मेसरा कैंपस (Mesra Campus) में बुधवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीआईटी की एक एममबीए की छात्रा के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंपस में घुसकर छेड़खानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही तत्काल घायल छात्रा को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. छात्रा से छेड़खानी और उसे ब्लेड मारकर जख्मी किए जाने की घटना से नाराज छात्रों ने देर रात ही कॉलेज कैंपस में बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कॉलेज प्रबंधन के समझाने और स्थानीय बीआईटी ओपी थाना की पुलिस की मौके पर पहुंचने के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.


मेसरा कैंपस में हुई इस घटना के विरोध में छात्रों द्वारा आज (गुरुवार) कॉलेज में क्लास बहिष्कार करने की घोषणा की गई है. आज छात्र कॉलेज कैंपस में हुई घटना के विरोध में क्लास में नहीं जाएंगे. वहीं बीआईटी ओपी थाना की पुलिस पीड़ित छात्रा से भी पूरे मामले की जानकारी ले रही है. बुधवार की देर रात छात्रा कॉलेज के कैंपस में ही टहल रही थी.

इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति कैंपस के अंदर प्रवेश कर आया और उसने छेड़खानी शुरू कर दी. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसने अपने हाथ में ले रखी ब्लेड मारकर उसको जख्मी कर दिया. हालांकि इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल आरोपी की पहचान के लिए पुलिस बीआईटी मेसरा के कैंपस में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Share:

  • UP: आगरा में यमुना ने धारण किया रौद्र रूप, कॉलोनी-गांवों में घुसा पानी

    Thu Aug 21 , 2025
    आगरा। पहाड़ों पर हो रही बारिश (Rain) से आगरा (Agra) में यमुना (Yamuna) ने रोद्र रूप धारण कर लिया है। वाटर वर्क्स पर यमुना बाढ़ की चेतावनी स्तर 495 फीट को पार (Flood warning level 495 feet crossed) कर गई है। इससे शहर की कॉलोनियों और गांव के मुहाने तक पानी पहुंच गया है। घाट, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved