img-fluid

छात्र और शिक्षक वहां जाना बंद करें! हिमंत बिस्वा सरमा का लव जिहाद के बाद ‘बाढ़ जिहाद’ का जिक्र

August 10, 2024

नई दिल्‍ली । असम (Assam)के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा(Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को ‘बाढ़ जिहाद’ का जिक्र (Mention of ‘flood jihad’)किया। उन्होंने मेघालय के निजी विश्वविद्यालय पर अपने परिसर में पहाड़ियों(Hills on campus) को ध्वस्त कर नई संरचानाएं बनाने के लिए बाढ़ जिहाद में शामिल होने का आरोप लगाया। सीएम ने दावा किया कि इसके कारण गुवाहाटी में व्यापक पैमाने पर जलभराव हो गया। सरमा ने मेघालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (USTM) की ओर इशारा किया, जिसकी स्थापना महबूबुल हक ने की थी। वह इसके कुलाधिपति भी हैं। यूएसटीएम के अधिकारियों से इस संबंध में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में आज संवाददाता सम्मेलन में चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए नई इमारतों के निर्माण के वास्ते अपने परिसर में सभी पहाड़ियों को गिरा रहा है। यह गुवाहाटी में जलभराव का एक कारण है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यूएसटीएम के मालिक ने बाढ़ जिहाद शुरू कर दिया है। कोई भी प्रकृति प्रेमी व्यक्ति इस तरह से जंगलों और पहाड़ियों को इतनी बेरहमी से नहीं काटता। आजकल, उचित वास्तुशिल्प डिजाइन के साथ पहाड़ियों पर इमारतें बनाई जा सकती हैं।’

आखिर हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा


यूएसटीएम मेघालय के री-भोई जिले में गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित है। सोमवार से गुवाहाटी में हो रही भारी बारिश के दौरान यूएसटीएम के निकट कई स्थानों पर जमा पानी सड़कों पर आ गया। सरमा ने कहा, ‘यूएसटीएम मेघालय में स्थित है, लेकिन इसके 90 प्रतिशत छात्र और शिक्षक असम से हैं। अगर हमारे छात्र और शिक्षक वहां जाना बंद कर दें, तो पहाड़ियों का विनाश अपने आप बंद हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा को पत्र भेजा गया है। दोनों मुख्यमंत्री इस समस्या पर चर्चा करने के लिए बैठक करने वाले हैं। गुवाहाटी में बाढ़ प्रबंधन को लेकर हो रही कड़ी आलोचना के खिलाफ अपनी सरकार का उन्होंने बचाव किया। सरमा और उनके कैबिनेट सहयोगी दावा कर रहे हैं कि मेघालय से आए पानी के कारण शहर में जलभराव हो गया है।

Share:

  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा को कर सकते हैं रिप्लेस!

    Sat Aug 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जून में भारत के टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से राहुल छुट्टी पर हैं और पेरिस ओलंपिक में कई खेलों में बतौर दर्शक नजर आए। इस बीच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved