
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस (south campus) में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में इनके बीच मारपीट की बात सामने आई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और तलाश की जा रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,रविवार को दिल्ली के साउथ कैंपस में एक छात्र की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. संडे को छात्र क्लास के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आया था. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक छात्र ने चाकू मार दिया. पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत हो गयी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved